हिंदी दिवस

वार और तिथि :- गुरूवार ,14/09/2023, सम्मलित कक्षाएँ:- पहली से दसवीं

हिंदी भारत कीएक भाषामात्र नहीं है बल्कि यह भारत की आत्मा है ।यह भारत देश की संस्कृति ,जीवनशैली ,दर्शन एवं आजा़दी के संघर्ष की साक्षी भी है ।यह हमारे राष्ट्रप्रेम का प्रतीक भी है ।इसकी इसी विशेषता के कारण हमारे संविधान ने इसे राजभाषा के गौरवशाली पद पर आसीन किया है।अतः हिंदी की इस यात्रा ,गौरव एवं महत्व को समझने के लिएहिंदी दिवस के अवसर पर कविता गायन ,नारा लेखन ,श्रुतलेखन  तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कियागयाजिसमें विद्यार्थियोंनेपुरी रूचि एवं उत्साह के साथइन  गतिविधियो में हिस्सा लिया